सड़क पर लगा लाशों का ढेर… देखकर कांप गया हर कोई, जलाभिषेक को जा रहे थे; 11 लोगों को लील गई मौत

गोंडा:  उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार की सुबह 11 श्रद्धालुओं को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। जबकि, एक अभी लापता है। मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम ने नहर से लाशों को निकाला तो दृश्य देखकर हर कोई कांप गया। डीएम-एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घरवालों को सूचना दी गई है। सीएम योगी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे। मन में अटूट श्रद्धा लेकर घर से निकले लोगों को शायद यह अंदेशा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित थे। लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

रास्ते में इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल वह स्थान था, जहां मौत उन सभी का इंतजार कर रही थी। यहां पर सड़क में फिसलन होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। चालक संभाल पाता, इससे पहले ही बोलेरो नहर में गिर गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला।

उधर, सूचना पर अधिकारी पुलिस और एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पानी में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। देखते ही देखते वहां पर लाशों का ढेर लग गया। महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश की जा रही है।

बारिश बनी काल
बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button