महान ग्राहम गूच की नजर में यह भारतीय आने वाले समय का सुपरस्टार, कहा- वह आगे चलकर काफी मैच जिताएंगे

महान बल्लेबाज ग्राहम गूच का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैच की कड़ी सीरीज टेस्ट प्रारूप को दबाव से निकालने के लिए एकदम सही है। हालांकि, उन्हें डर है कि सिर्फ बिग थ्री (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के एक-दूसरे के साथ ज्यादा खेलने का मौजूदा चलन अंततः बोरियत और ठहराव का कारण बनेगा। इतना ही नहीं, गूच ने शुभमन गिल को भविष्य का सितारा बताया है और कहा है कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया को काफी मैच जिताएंगे।

‘एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है’
लगभग 45 हजार प्रथम श्रेणी रन बनाने वाले गूच ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम की अनुभवहीनता के बावजूद उन्हें हमेशा उम्मीद थी कि भारत मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देगा। गूच ने कहा, ‘देखिए एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि महान खिलाड़ी या कोई भी खिलाड़ी हमेशा खेलता रहे। एक समय ऐसा आता है जब वे तय कर लेते हैं कि अब बहुत हो गया या अब संन्यास ले लेंगे या कुछ और।’

‘भारतीय टीम अच्छे हाथों में है’
उन्होंने कहा, ‘जिन दो खिलाड़ियों का आपने जिक्र किया है, उन्होंने भारत और हमारे शानदार खेल के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। अब समय आ गया है कि दूसरे लोग आगे आएं। मुझे लगता है कि युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके कप्तान (शुभमन गिल) शानदार रहे हैं। वह कमाल के बल्लेबाज लग रहे हैं और उम्मीद है कि वह भविष्य में ढेरों टेस्ट रन बनाएंगे और भारत को कई जीत दिलाएंगे। इसलिए मुझे लगता है कि टीम अच्छे हाथों में है।’

‘गिल की तकनीक-एकाग्रता शानदार’
SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शुभमन गिल के निराशाजनक रिकॉर्ड पर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने 754 रन बनाकर उनका करारा जवाब दिया है। यह सुनील गावस्कर के किसी भारतीय द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड से सिर्फ 20 रन कम हैं। गूच को गिल की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी समस्या नहीं दिखती और वह उनके स्वभाव से भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि उनकी तकनीक शानदार है। इस सीरीज में उनकी एकाग्रता और उनका धैर्य शानदार रहा है।’

Related Articles

Back to top button