दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर यातायात सामान्य, रूट डायवर्जन खत्म.. दाैड़ने लगे सभी वाहन, चालकों व यात्रियों को राहत

मुरादाबाद: कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन और दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़े वाहनों की नो एंट्री खत्म कर दी गई है। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा के चलते रविवार को भगवामय हुए मुरादाबाद में हाईवे पर जाम की स्थिति रही।
सोमवार दोपहर बाद पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली रोड, रामपुर रोड, कांठ रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों पर लागू रूट डायवर्जन को हटा दिया है। इसके साथ ही हाईवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य करवा दिया गया है। रविवार को गजरौला से लेकर शहर तक हाईवे पर सिर्फ कांवड़ियों के वाहन और डीजे चलते नजर आए।
दिल्ली रोड, कांठ रोड और रामपुर रोड पर शिवभक्तों का रेला उमड़ा रहा। कांवड़ यात्रा और भंडारों में प्रसाद पाने के लिए लोग भी सड़कों पर निकल आए थे। नतीजतन शहर की सड़कों और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। चौधरी चरण सिंह चौक, पाकबड़ा, बुद्धिविहार और दिल्ली रोड पर लोगों को वाहनों की लंबी कतारों का सामना करना पड़ा।
बाइक सवारों को पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक समय लग रहा था। पुलिस ने रविवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया था और बुद्धिविहार के रास्तों पर नाकेबंदी की गई थी। इससे डायवर्ट होकर आने वाले वाहनों को कई स्थानों से घूमकर गुजरना पड़ा।
रामपुर रोड पर रहा कांवड़ियों का जमावड़ा
हरिद्वार से लौटते कांवड़ियों का जत्था रविवार देर रात तक रामपुर रोड पर डटा रहा। थकान के कारण कई कांवड़िए रेलवे स्टेशन, रोडवेज और अन्य स्थानों पर रुककर आराम करते नजर आए। पुलिस ने देर रात रामपुर रोड पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर स्थिति को संभाला।