‘सुबह सबसे पहले गूगल पर विश्वास का इमोजी ढूंढा, यकीन था मैच जिता सकता हूं’, जीत के बाद बोले सिराज

भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर किया। भारत के 374 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ओवल में भारतीय टीम की जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। आखिरी दिन जब इंग्लिश टीम को जीत के लिए 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे, तो सिराज ने तीन विकेट झटके। रही सही कसर प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरा कर दी। सिराज के शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है और मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह आखिरी टेस्ट में किसी भी स्थिति से भारत को जीत दिला सकते हैं।

सिराज ने जीत के बाद कहा, ‘मैं पांचवें दिन सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए कुछ भी करूंगा।’ ओवल में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में सिराज ने गेंदबाजी आक्रामण का शानदार नेतृत्व किया। सिराज ने सीरीज में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

उन्होंने मैच के बाद दिनेश कार्तिक के सात बातचीत में कहा, ‘मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया। मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं।’ चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रुक का 19 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा। यह मैच पलटने वाला पल था। ब्रुक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। हम मैच में पीछे थे, लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है। मुझे लगा था कि मैच हाथ से निकल गया। अगर मैं कैच ले लेता तो पांचवें दिन तक मैच आता ही नहीं।’

सिराज को ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने बुमराह की बराबरी की। बुमराह ने 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर 23 विकेट झटके थे। सिराज ने 23 विकेट लेकर इसकी बराबरी की। ओवल टेस्ट के बाद हैरी ब्रुक से लेकर शुभमन गिल और बेन स्टोक्स, हर किसी ने सिराज की तारीफ की। वहीं, रूट ने भी एक दिन पहले सिराज की तारीफ की थी और कहा था कि वह अद्भुत गेंदबाज हैं और कभी हार नहीं मानते।

Related Articles

Back to top button