सीएम योगी बोले-अपने आकाओं के साथ सो गया सोतीगंज, मेरठ की पहचान अब एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल और खेल

उत्तर प्रदेश:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने शहर में नई टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन किया और इसे नए मेरठ की तस्वीर की शुरुआत बताया।सीएम योगी ने कहा, आज मेरठ में न्यू टाउनशिप की नींव रखी गई है और अब नए मेरठ की तस्वीर जल्द ही सभी के सामने होगी। यह योजना मेरठ के नागरिकों के लिए आधुनिक और सस्ती जीवनशैली लेकर आएगी।

शहर की पहचान बदल देगी योजना: सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे लोगों को रहने, व्यापार और रोजगार की सभी जरुरतें एक ही क्षेत्र में मिलेंगी, जो शहर की पहचान को पूरी तरह से बदल देगा।

उन्होंने कहा कि इस टाउनशिप में लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे, और यह योजना मेरठ के स्मार्ट सिटी मिशन को भी मजबूती देगी।

सीएम बोले- अपने आकाओं के साथ सो गया सोतीगंज
अपने संबोधन में सीएम योगी ने मेरठ के अतीत को याद करते हुए कहा, याद कीजिए, ये वही मेरठ है जो कभी सोतीगंज के नाम से जाना जाता था। लेकिन आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सो गया है… सोतीगंज समाप्त।

अब रैपिड़ और खेल से शहर की पहचान: योगी आदित्यनाथ
उन्होंने आगे कहा कि अब मेरठ की पहचान बदल चुकी है- 12 लेन एक्सप्रेस हाईवे, रैपिड रेल प्रोजेक्ट, और ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना में खेल सामग्री के उत्पादन केंद्र के रूप में मेरठ की पहचान बन रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास केंद्र बनेगा।

Related Articles

Back to top button