मुंबई एयरपोर्ट पर अप्रैल-जून में 1.36 करोड़ यात्रियों ने किया सफर, चुनौतियों के बावजूद आवाजाही जारी

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अप्रैल-जून में यात्रियों की संख्या में लगभग स्थिर वृद्धि दर्ज की गई। अदाणी समूह-एएआई के स्वामित्व वाले इस हवाई अड्डे में इस अवधि में कुल 1.36 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। देश के दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.34 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी थी। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने यह जानकारी दी।
भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद परिचालन गति बनी रही
एमआईएएल ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, पश्चिम एशिया में अस्थाई हवाई क्षेत्र बंद होने और हाल की विमानन घटनाओं का असर पड़ा। यात्रियों की भावनाओं में आई क्षणिक गिरावट के बावजूद छत्रपति शिवाजी महराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने परिचालन गति बनाए रखी।
जून तिमाही में एटीएम 82,369 रही
जून तिमाही के दौरान, हवाई अड्डे ने 82,369 हवाई यातायात संचलन (एटीएम) की सुविधा प्रदान की। यह 1.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय एटीएम में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
हवाई यातायात संचलन एक प्रणाली है, जो विमानों के सुरक्षित और कुशल आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इसमें हवाई क्षेत्र का प्रबंधन, हवाई यातायात का नियंत्रण, और हवाई यातायात प्रवाह का प्रबंधन शामिल है।
30 अप्रैल रहा सबसे व्यस्त दिवस
एमआईएएल ने कहा कि तिमाही का सबसे व्यस्त दिन 30 अप्रैल रहा, जब हवाई अड्डे ने एक ही दिन में 989 एटीएम का संचालन किया। वहीं 30 मई को पहली तिमाही के लिए सबसे अधिक 1,61,603 यात्रियों का एकल-दिवसीय यातायात दर्ज किया गया। पहली तिमाही में एयरपोर्ट से शीर्ष घरेलू गंतव्य दिल्ली, बंगलूरू और कोलकाता रहे। साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में दुबई, अबू धाबी और लंदन शामिल थे।
गंतव्य के लिहाज से पश्चिम एशिया क्षेत्र का हिस्सा 48 प्रतिशत रहा
अंतरराष्ट्रीय यात्रा क्षेत्रों में प्रस्थान के पहले गंतव्य के लिहाज से पश्चिम एशिया क्षेत्र का हिस्सा सबसे अधिक 48 प्रतिशत रहा। इसके बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र 30 प्रतिशत और यूरोप 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रहे।