स्कॉटलैंड में गर्मियों के तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रेनें रद्द; प्रशासन ने जारी की चेतावनी

स्कॉटलैंड में गर्मी के मौसम में भी एक दुर्लभ तूफान आने से हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन ने ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं, पार्क बंद कर दिए हैं और लोगों को चेतावनी जारी है कि वे अपने बगीचों में रखे टेंट, फर्नीचर और अन्य सामान को मजबूती से बांध दें ताकि उनके तेज हवा में उड़ने से किसी का नुकसान न हो।

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने स्कॉटलैंड के लिए मध्यम से गंभीर स्तर की तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसका मतलब है कि तूफान से जान और माल को खतरा हो सकता है, खासकर तटीय इलाकों में जहां ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं। विभाग ने कहा है कि हवाओं की रफ्तार 137 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है और इसके साथ तेज बारिश भी होगी।

यह तूफान ऐसे समय में आया है, जब स्कॉटलैंड में पर्यटन का सबसे व्यस्त समय चल रहा है। हजारों की संख्या में लोग एडिनबरा फ्रिंज और अन्य कला महोत्सवों में हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। ‘एडिनबरा मिलिट्री टैटू’ शहर का बहुत मशहूर शो है, उसने सोमवार को होने वाला एक बड़ा कार्यक्रम रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम एडिनबरा के किले में खुली जगह पर होना था। इसमें बैगपाइप और ड्रम बजाने वाले लोग भाग लेते हैं।

स्कॉटलैंड में कई ट्रेन कंपनियों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं और कुछ फेरी सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने बताया कि फ्लोरिस नामक यह तूफान उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और उत्तरी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है।

Related Articles

Back to top button