राखी के दिन भाभी को दीजिए खास तोहफा, ये 5 साड़ियां करेंगी उनका दिल खुश

इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी हर महिला ने पूरी कर ली है। वैसे तो ये त्योहार भाई और बहन का होता है, पर कई जगह रक्षाबंधन के दिन भाभी को भी राखी बांधी जाती है। फिल्मों और टीवी सीरियल में आपने अवश्य देखा होगा कि ननद और भाभी आपस में लड़ते रहते हैं, पर अब समय बदल गया है।
आज के समय में ननद भाभी का रिश्ता सहेलियों के जैसा होने लगा है। ऐसे में अब जब राखी का त्योहार आ रहा है तो अपनी भाभी को उनके खास होने का एहसास कराएं। भले ही आपका भाई राखी पर आपके लिए तोहफा लाएगा, लेकिन आप अपनी भाभी के लिए खूबसूरत सी साड़ी खरीदें। ऐसा करने से आपका रिश्ता और मजबूत होगा।
चेदंरी सिल्क साड़ी
यदि आपकी भाभी को हल्के फैब्रिक की साड़ियां पहनना पसंद है तो चंदेरी सिल्क की साड़ी उनके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकता है। ये साड़ियां पहनने में तो हल्की होती हैं, लेकिन इसका लुक एकदम रॉयल रहता है। इसे खासतौर पर त्योहारों के मौके पर पहना जा सकता है। आप चाहें तो इसे तैयार कराकर अपनी भाभी को दें, ताकि वो इसे राखी के दिन पहन सकें।
बनारसी सिल्क साड़ी
यदि आपकी भाभी की नयी-नयी शादी हुई है तो उन्हें बनारसी सिल्क की साड़ी तोहफे में दें। इस तरह की साड़ी नयी दुल्हनों पर खूब जचती है। ये उनके लिए बेहद खास रहेगी। इसे वो जब-जब भी पहनेंगी तो आपको याद करेंगी। बनारसी साड़ी ले रही हैं तो थोड़ा चटक रंग ही पसंद करें, बनारसी साड़ी में चटक रंग ही फबते हैं।
कॉटन साड़ी
यदि आपकी भाभी वर्किंग हैं तो उन्हें आप कॉटन की साड़ी तोहफे में दे सकती हैं। कॉटन की खूबसूरत साड़ी वो अपने दफ्तर भी पहनकर जा सकती हैं। कॉटन की साड़ी देखने में काफी क्लासी होती है। चाहें तो इसके साथ ही एक्सेसरीज भी उन्हें दें, ताकि इसे पहनने के लिए ज्यादा सोचना न पड़े।
शिफॉन प्रिंटेड साड़ी
आज-कल महिलाओं को इस तरह की शिफॉन फैब्रिक की साड़ी काफी पसंद आ रही है। ऐसी साड़ी में सिर्फ फ्लोरल या अलग सा प्रिंट होता है, जो देखने में कमाल का होता है। अगर आपकी भाभी को स्टाइलिश चीजें पसंद हैं तो ये उन्हें भा जाएगी। बात करें इसके ट्रेंडी रंग की तो आजकल पेस्टल पिंक, लेवेंडर, स्काई ब्लू रंग की शिफॉन साड़ी देखने में कमाल की लगती है।