Girls Gang के साथ पहली ट्रिप? ये 10 बातें ध्यान रखें नहीं तो बिगड़ सकता है पूरा प्लान

इस वर्ष 3 अगस्त 2025 को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में आपको वीकेंड मिल जाता है, जिसमें आप दोस्तों संग कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दोस्ती और सफर दोनों ही जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं और जब ये दोनों एक साथ हों, तो उसका मजा ही कुछ और होता है।

फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिए कई सारे विकल्प है, जहां आप दोस्तों संग जाकर मस्ती कर सकते हैं। लेकिन यात्रा से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, खासकर अगर लड़कियों का ग्रुप सफर पर जा रहा हो तो। इस दिन अगर कुछ सहेलियां या लड़कियां एक साथ अपनी पहली गर्ल गैंग ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो थोड़ी प्लानिंग और समझदारी बेहद जरूरी है। क्योंकि जितनी प्यारी दोस्ती की ट्रिप होती है, उतनी ही जल्दी मूड खराब भी हो सकता है, खासकर अगर ये 10 बातें ध्यान ना रखी जाएं।

हर किसी की राय को शामिल करें

ध्यान रखें दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो ये एक ग्रुप ट्रिप है, न की सिर्फ आपकी ट्रिप है। ट्रिप प्लान करते समय हर दोस्त की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें। वरना “मैंने तो कहा था” वाली बहस शुरू हो जाएगी।

सामान हल्का लेकिन स्मार्ट पैकिंग

लड़कियों को अक्सर सफर के दौरान अधिक सामान की जरूरत पड़ती है लेकिन ज्यादा सामान के चक्कर में अपनी ट्रिप न खराब करें। गर्ल गैंग स्मार्ट पैकिंग करे ताकि सामान हल्का हो और जरूरत की सब चीजें भी हों। फैशन में रहिए, लेकिन बैग को अपनी दुश्मन मत बनाइए। ट्रिप में कॉन्फिडेंस भी जरूरी है और कंफर्ट भी।

बजट पहले फिक्स करें

ट्रिप के बीच में मजा खराब ना हो, इसके लिए यात्रा का बजट पहले से फिक्स कर लें। हर किसी की फाइनेंशियल कंडीशन अलग होती है। इसलिए शुरुआत में ही बजट क्लियर कर लें ताकि बाद में कोई असहज न हो।

जगह ऐसी चुनें जो सभी को पसंद हो

सफर के नाम पर केवल ऐसी जगह न चुने जो इंस्टाग्राम तक सीमित हो। सुरक्षित, कनेक्टिविटी और एक्टिविटी सबका ध्यान रखना ज़रूरी है। लोकेशन सिर्फ सुंदर नहीं, सुविधाजनक भी होनी चाहिए।

छोटी-मोटी जरूरतों का ध्यान रखें

गर्ल्स गैंग है, भूख और मूड स्विंग को समझिए। अपने साथ कुछ स्नैक्स, दवाएं और सामान्य जरूरतों का पाउच जरूर रखें। लड़कियों के लिए जरूरी छोटी-छोटी चीजे साथ रहने से सफर में लड़कियों को परेशानी नहीं होती।

सबकी हो फोटोग्राफ

अब सफर पर जाएं और फोटो क्लिक न कराएं, ऐसा तो हो नहीं सकता। हर किसी को ग्रुप फोटो में बराबरी से जगह मिले। ऐसा न हो कि किसी एक दोस्त पर फोटो क्लिक करने का दबाव बन जाए और ‘मै ही फोटोग्राफर हूं क्या’ वाली नौबत आ जाए। फोटोज सबकी होनी चाहिए ताकि बाद में ‘मेरी तो एक भी ढंग की फोटो नहीं है’ वाले ताने न झेलने पड़ें।

Related Articles

Back to top button