राखी पर भाई-बहन दूर हैं तो क्या करें? ये 5 तरीके रक्षाबंधन को बना देंगे यादगार

रक्षाबंधन भाई-बहन के उस रिश्ते का पर्व है, जिसमें दूरियां भी जुड़ाव को कम नहीं कर सकतीं। इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। लेकिन क्या हो जब भाई-बहन अलग-अलग शहरों या देशों में हों? ऐसे में क्या सिर्फ एक फोन कॉल या टेक्स्ट ही काफी है? बिलकुल नहीं, थोड़ी सी कोशिश, थोड़ी सी क्रिएटिविटी और बहुत सारा प्यार मिलकर इस रक्षाबंधन को दूरी के बावजूद दिल से करीब बना सकते हैं। इस लेख में जानिए ऐसे आसान और असरदार तरीके, जिससे आप दूर रहकर भी भाई-बहन के रिश्ते को उतनी ही गर्माहट और अपनापन दे सकते हैं और यादगार तरीके से रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं।

राखी भेजें

सबसे जरूरी है कि मीलों की दूरी का असर रक्षाबंधन के पारंपरिक रिवाज पर असर न डाले। रक्षाबंधन में बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है। ऐसे में आप पोस्ट, कूरियर या आॅनलाइन शाॅपिंग साइट के माध्यम से भाई के लिए राखी भेजें। राखी के साथ एक छोटा सा इमोशनल खत या बचपन की कोई फोटो भेजें। बहन भाई के लिए रक्षासूत्र के साथ ही मिठाई या परफ्यूम जैसे गिफ्ट भी भेज सकती हैं, जिससे वह आपकी खुशबू महसूस कर सके।

वीडियो कॉल पर मनाएं रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के मौके पर भाई बहन भले ही दूर हैं लेकिन एक दूसरे को देखना उनके लिए मुश्किल नहीं। आप रिमोट राखी रस्म को लाइव कर सकते हैं। इसके लिए वीडियो काॅल पर भाई-बहन रक्षाबंधन का पर्व मनाएं। भाई वीडियो कॉल पर कलाई आगे करे और बहन स्क्रीन पर राखी बांधने की रस्म निभाए। साथ में आरती, मिठाई खाना और तोहफा दिखाना भी जुड़ जाए तो पल यादगार हो जाएगा।

डिजिटल राखी या एनिमेटेड शुभकामना भेजें

अब AI और एनिमेशन के जमाने में अपनी आवाज और फोटो के साथ राखी वीडियो बना सकते हैं। इंस्टाग्राम रील या व्हाॅट्सअप स्टेटस से भाई-बहन एक दूसरे को खास फील कराएं।

गिफ्ट कॉम्बो भेजें

कई वेबसाइट्स हैं जो राखी के साथ मिठाई, गिफ्ट या कार्ड एक साथ डिलीवर करती हैं। साथ में शेड्यूल डिलीवरी रखें, ताकि सही दिन और सही समय पर भाई के पास आपका प्यार पहुंच सके। इसी तरह भाई भी बहन के लिए गिफ्ट भेज सकते हैं।

एक सरप्राइज वाॅइस नोट

डिजिटल दौर में दूरियों को आसानी से करीबी में बदल सकते हैं। रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई या बहन के लिए दो तीन मिनट का एक वाॅइस मैसेज रिकाॅर्ड करके भेज सकते हैं, जिसमें आप साथ बिताए गए पलों को याद करें या एक पाॅडकास्ट बना सकते हैं। यह छोटा सा तोहफा दिल को छूने वाला होगा, जिसे आपका भाई या बहन बार-बार सुनेंगे।

Related Articles

Back to top button