‘किंगडम’ देखने के बाद सुकुमार ने किया विजय देवरकोंडा को कॉल, जानें क्या है पूरा मामला

टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा अपनी नई फिल्म “किंगडम” की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं साउथ के मशहूर निर्देशक सुकुमार ने विजय की फिल्म किंगडम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

क्या है पूरा मामला
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार, हाल ही में मीडिया से बात करते हुए विजय ने बताया कि मशहूर निर्देशक सुकुमार ने “किंगडम” देखने के बाद उन्हें फोन कर उनके अभिनय की तारीफ की। विजय ने कहा, “सुकुमार सर की तारीफ मेरे लिए बहुत खास है। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।” विजय ने यह भी बताया कि वह और सुकुमार “अर्जुन रेड्डी” के बाद से एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि भविष्य में हम साथ काम करेंगे, लेकिन अभी मेरा ध्यान मेरे मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर है।”

विजय का करियर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2020 में निर्माता केदार सेलागामसेट्टी ने विजय और सुकुमार की एक फिल्म की घोषणा की थी, लेकिन वह प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हाल ही में विजय की फिल्म ”किंगडम” रिलीज हुई है। यह फिल्म विजय के फैंस को बेहद पसंद भी आ रही है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित तेलुगु जासूसी एक्शन ड्रामा फिल्म ”Kingdom” 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म हिंदी भाषा में ”साम्राज्य’ के नाम से रिलीज हुई है। नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Related Articles

Back to top button