2 अगस्त को 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 2 हजार रुपये, चेक करें क्या आप हैं लिस्ट में

हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलती हैं। मौजूदा समय में कई ऐसी योजनाए हैं जिनसे एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजना को भारत सरकार चलाती है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलता है जो इस योजना के लिए पात्र हैं।
ऐसे किसानों को सरकार साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये देती है। इसी क्रम में 2 अगस्त 20वीं किस्त जारी होनी है जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा, लेकिन क्या आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं। इसके लिए आप अपना स्टेटस चेक कर जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किसान अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार 9.70 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में 20,500 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी जिसे पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से जारी करेंगे।
आपको मिलेगी किस्त या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस:-
स्टेप 1
आपको अगर ये जानना है कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
आप चाहें तो योजना की एप पर भी जा सकते हैं
स्टेप 2
इसके बाद आपको ‘Know Your Status’ वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है
पर अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो आप ‘Know your registration no.’ वाले बटन पर क्लिक करके जान सकते हैं
स्टेप 3
रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है
फिर आपको ‘गेट ओटीपी’ वाले बटन पर क्लिक करना है
अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां भरें
फिर आपको ‘गेट डिटेल’ वाले बटन पर क्लिक करना है
इसके बाद आप अपना स्टेटस देख पाएंगे और जान पाएंगे कि आपको किस्त मिल सकती है या नहीं