ट्रंप के टैरिफ बम से बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 296 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.28 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 81,185.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 786.71 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 80,695.15 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 86.70 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका की दबाव बनाने वाली रणनीति
टैरिफ की इस घोषणा को भारत पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। इसने हाल के दिनों में जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं। यह जुर्माना ऐसे समय लगाया गया है जब भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीदारी की है। भारत रूसी आयात के लिए जुर्माना झेलने वाला पहला देश है।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। वहीं एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 3.48 प्रतिशत की छलांग लगाई, क्योंकि फर्म ने वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध लाभ में 5.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,768 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा इटरनल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड भी लाभ में रहे।

यूरोपीय बाजारों में रहा मिलाजुला रुख
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। मध्य सत्र के कारोबार में यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 72.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत गिरकर 72.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 850.04 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81,481.86 पर बंद हुआ था।निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button