चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार , तैनात की जाएंगी एसडीआरफ की टीमें

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार है। यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की आपदा या अन्य घटनाओं से बचाव के लिए पहली बार मोरी, घनसाली और गैरसैंण में एसडीआरफ की टीमें तैनात की जाएंगी।

डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में एडीजी संचार अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन, आईजी एपी अंशुमन, अजय रौतेला भी मौजूद रहे।

बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर ये भी दिंए निर्देश
-चारधाम यात्रा पर चलने वाले जिन व्यवसायिक वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड जारी किया गया है, उनके कागजातों की पुलिस चेकिंग नहीं करेगी।
-निजी वाहनों से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के वाहनों के कागजात हरिद्वार एवं देहरादून बार्डर पर ही चेक किये जाएं।
-चारधाम यात्रा रुट पर बोटल नेक चिह्नित कर परिवहन एवं लोकनिर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर चेतावनी बोर्ड लगाये जाएं।
-ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, रैश, स्टंट ड्राइविंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों, वाहनों का उपयोग आपराधिक गतिविधियों में करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
-यात्रियों की सुविधा के लिए चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि, मार्गों की स्थिति, जाम होने पर उसकी रियलटाइम स्थिति उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की जाए।
-होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर यात्रा मार्गों पर तैनात किया जाए।

Related Articles

Back to top button