दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, लोगों को गर्मी और उमस से राहत; इस दिन से लौटेगी बारिश

नई दिल्ली: देशभर के अधिकांश इलाकों में बीते कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन सोमवार को मौसम ने करवट बदल ली। मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने कल यानी 22 जुलाई के लिए हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि दिल्ली के आसपास अभी हवा के कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है और पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नहीं दिख रहा है। किसी बड़ी मौसमी परिघटना के अभाव में छिटपुट बारिश ही हो रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि अच्छी बारिश नहीं होने के चलते गर्मी और उमस में इजाफा हो सकता है। दिल्ली और एनसीआर में बीते दो दिनों के दौरान अधिकांश समय मौसम शुष्क बना रहा। बीता साप्ताहांत गर्म और उमस भरा रहा है। पिछले 12 दिनों के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। सफदरजंग बेस स्टेशन में रविवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य के करीब है। हालांकि, उमस बहुत अधिक रही है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि राजस्थान में भारी बारिश देने वाली चक्रवाती प्रणाली अब कमजोर हो गई है और यह अब मध्य तथा उत्तरी पाकिस्तान की ओर खिसक गई है। एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में ट्रफ के रूप में उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय है। इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से मानसून ट्रफ दिल्ली के उत्तर में खिसक गया है। निचले स्तर पर यह ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ होते हुए पूर्व की ओर फैला हुआ है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा अभी अपने सामान्य स्थान के उत्तर में बना रहेगा, हालांकि इसमें हल्की-फुल्की उथल-पुथल संभव है।

एजेंसी का अनुमान है कि 22 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय विस्तार 23 जुलाई से बढ़ेगा। 25 जुलाई (शुक्रवार) को गतिविधियों में थोड़ी सी कमी आ सकती है, लेकिन यह एक अस्थायी ठहराव होगा। दरअसल, 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। यह प्रणाली अपेक्षाकृत मजबूत हो सकती है और 26 जुलाई को भीतरू भागों में प्रवेश करेगी।

Related Articles

Back to top button