नेपाल में बाढ़ से क्षतिग्रस्त ढांचे को फिर से बनाएगा चीन, दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर

चीन ने सोमवार को नेपाल के रसुवा जिले में हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए ढांचों के पुनर्निर्माण और सीमा शुल्क (कस्टम) संचालन को फिर से शुरू करने के लिए सहायता देने का वादा किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वित्त मंत्री पौडेल और सीआईडीसीए प्रमुख की बैठक
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला नेपाल-चीन दोस्ती पुल, कई जलविद्युत प रियोजनाएं और एक ड्राई पोर्ट आठ जुलाई 2025 को आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और चीन की अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी (सीआईडीसीए) के अध्यक्ष चेन शियाओडोंग के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक में यह आश्वासन मिला। यह बैठक वित्त मंत्रालय में हुई। बैठक में नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विकास सहयोग और चीन द्वारा वित्तपोषित मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर
उप-प्रधानमंत्री पौडेल ने कहा कि नेपाल के लिए आपदा के बाद पुनर्निर्माण प्राथमिकता है। उन्होंने प्रभावित ढांचों के पुनर्निर्माण में मदद देने की प्रतिबद्धता के लिए चीन को धन्यवाद दिया। इस बैठक के दौरान नेपाल और चीन के बीच चार परियोजनाओं को लेकर समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए। इनमें बीपी कोईराला स्मारक कैंसर अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट केंद्र बनाने और नागरिक अस्पताल को विस्तार देना भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button