जंगल चट्टी में खाई में गिरकर पंजाब के सिख श्रद्धालु की मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

ज्योतिर्मठ :हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना से दो किमी आगे जंगल चट्टी में एक सिख श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची शव को निकला। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी भेजा दिया गया है।

रविवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाते समय गुरप्रीत सिंह(18) पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, थाना सिहरटा, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) यात्रा पर जा रहा था। वह 90 लोगों के जत्थे में शामिल था। थाना प्रभारी गोविंद घाट विनोद रावत ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जंगल चट्टी के समीप गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग किया।

वह रेलिंग पार कर उस मार्ग पर गया, जो पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया गया था। इसी दौरान फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य राहत दल मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला गया। अत्यंत दुर्गम स्थिति और खतरनाक ढलान के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद तत्काल नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button