रक्षाबंधन से पहले बहनों को समर्पित दिन, जानिए कब और क्यों मनाते हैं सिस्टर्स डे

हर साल अगस्त के पहले रविवार को National Sisters Day यानी राष्ट्रीय बहन दिवस मनाया जाता है। यह दिन बहनों के बीच के मजबूत, भावनात्मक और अनमोल रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए होता है। 2025 में सिस्टर्स डे 3 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं, साथ समय बिताते हैं, सोशल मीडिया पर तस्वीरें और इमोशनल कैप्शन के जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं।

रक्षाबंधन का पर्व जहां हिंदू धर्म में भाई बहनों से जुड़ा दिन है। वहीं बहनों की भूमिका को हर धर्म, जाति और परिवार के लोग समझते हुए राष्ट्रीय सिस्टर्स डे मनाते हैं। लेकिन इस दिन को मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई, और इसका इतिहास क्या है, ये भी जरूर जान लें।

कैसे शुरू हुआ सिस्टर्स डे?

सिस्टर्स डे की शुरुआत को लेकर कोई एक आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन माना जाता है कि अमेरिका में इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। इसे मनाने का मकसद था , बहनों को उनके योगदान, समर्थन और प्यार के लिए एक दिन समर्पित करना। धीरे-धीरे यह दिन अमेरिका से निकलकर दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय हो गया और अब भारत में भी लोग इसे उत्साह के साथ मनाते हैं।

सिस्टर्स डे का महत्व

बहन सिर्फ परिवार का सदस्य नहीं होती, वह एक सच्ची दोस्त, मार्गदर्शक और कभी-कभी मां जैसी भूमिका निभाती है। सिस्टर्स डे इस रिश्ते को सम्मान और प्यार देने का एक खूबसूरत जरिया है। यह दिन हमें ये याद दिलाता है कि रिश्तों की भी देखभाल करनी होती है। इस दिन बहन को खास महसूस कराना, रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है।

सिस्टर्स डे कैसे मनाएं?

  • अगर आप भी बहनों को समर्पित ये खास दिन मनाना चाहते हैं तो सिस्टर्स डे पर बहन को चिट्ठी या कार्ड दें।
  • आप चाहें तो बहन के साथ एक प्यारी सी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर बचपन की फोटो और स्टोरी शेयर करके उन्हें बचपन की याद दिला सकते हैं।
  • अगर आपकी बहन आपसे नाराज है तो ये दिन अपने झगड़े या मनमुटाव खत्म करके उन्हें हग करने का है।
  • सिस्टर्स डे पर बहन को एक एक ऐसा गिफ्ट दें जो सिर्फ उसके लिए हो।

Related Articles

Back to top button