विक्की कौशल की हॉट वाइफ बनेंगी भूमि पेडनेकर, जानकर फैस हुए हैरान

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने विक्की कौशल,भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ एक नई फिल्म, ‘गोविंदा नाम मेरा’ की घोषणा की। फिल्म की घोषणा करते हुए मेकर्स ने जहां विक्की कौशल का गोविंदा वाघमारे के रूप में परिचय करवाया है तो वहीं भूमि पेडनेकर को उनकी ‘हॉटी वाइफ’ मिसेज वाघमारे और कियारा आडवाणी को उनकी ‘नॉटी गर्लफ्रेंड’ के रूप में बताया है।

फिल्म से तीनों सितारों का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है। करण जौहर के अवाला इन तीनों ने भी अपने-अपने रोल का खुलासा करते हुए अपने सोशल हैंडल से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

गोविंदा वाघमारे के रूप में विक्की कौशल का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा करते हुए, करण जौहर ने ट्वीट किया: “गोविंदा वाघमारे से मिलिए! हार्ट ऑफ़ गोल्ड और डांस मूव्स बोल्ड हैं!” करण के अलावा विक्की कौशल ने अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिख- तेवर है झक्कास, डांस है फर्स्ट क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम फटेहाल है। मुझसे मिलिए गोविंद वाघमारे ।

भूमि पेडनेकर ने अपने पोस्टर शेयर करते हुए लिखती हैं- मुझे मिसेज वाघमारे बुलाएं। साल के सबसे एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाएं। पोस्टर में भूमि पेडनेकर ने ब्लू साड़ी में अपनी चुलबुली अदा दिखाती दिख रही हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘गोविंदा कि हॉटी वाइफ’।

कियारा अपने लुक और रोल का परिचय देते हुए लिखती हैं, – और ये हूं मैं.. इस कहानी को इसी तड़के की जरूरत थी। कियारा के पोस्टर पर लिखा है ‘गोविंदा कि नॉटी गर्लफ्रेंड’। भूमि की तरह कियारा भी पीली सा़ड़ी पहनकर अपनी हॉटी अदाएं दिखा रही हैं।

Related Articles

Back to top button