हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया शाकिर, घरवालों ने डंडों से किया स्वागत, बोला- अपनाऊंगा हिंदू धर्म

मेरठ: फलावदा कस्बे के मोहल्ला होली चौक मंदवाडी रोड निवासी शाकिर को हरिद्वार से कांवड़ लाकर जलाभिषेक करना भारी पड़ गया। अब उसके परिवार और मोहल्ले के लोग धमकी दे रहे हैं। थाने में शिकायत कर शाकिर ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। उसने हिंदू धर्म अपनाने की बात कही है।

शाकिर का कांवड़ लेकर आने और जलाभिषेक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यही नहीं हरिद्वार से जब शाकिर खतौली पहुंचा तो वहां कांवड़ सेवा शिविर के कार्यकर्ताओं ने उसे शील्ड देकर सम्मानित भी किया। शाकिर का कांवड़ लेकर आना परिजनों को रास नहीं आया। आरोप है कि उन्होंने उसे धमकी देते हुए कहा कि तू शिव की पूजा करना छोड़ दे, नहीं तो तुझे मार देंगे।

शाकिर मजदूरी का काम करता है। उसने बृहस्पतिवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह भगवान शिव की पूजा पिछले तीन साल से करता आ रहा है। इसलिए वह इस बार हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर आया। फलावदा और गडीना के मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया। जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसके माता-पिता व मोहल्ले के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर मारने-पीटने का प्रयास किया। शाकिर का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार ने कहा भगवान शिव की पूजा करना छोड़ दे।

शाकिर को उसके माता-पिता ने खाना देने से मना कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे उसके माता-पिता व मोहल्ले के लोग मार-पिटाई पर उतारू हो गए। वह थाने पहुंचा और कहा कि अगर वह यहां रहेगा तो उसकी हत्या हो सकती है। अब वह हिंदू धर्म अपनाएगा। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button