रोटावेटर से कटकर मासूम के हो गए टुकड़े-टुकड़े, पांच बहनों में इकलौता था, चालक पर FIR

भदोही:  दुर्गागंज थानाक्षेत्र के हरदुआ गांव में गुरुवार को दोपहर में हृदय विदारक घटना हुई। ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर पांच वर्षीय आयुष गौतम पुत्र दिनेश कुमार गौतम की मौत हो गई। आयुष पांच बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने चालक पर केस दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हरदुआ गांव में गुरुवार को दोपहर में राजकुमार गुप्ता का बेटा गौरव ट्रैक्टर से जुताई करने के लिए आया। वह अक्सर गांव में पहुंचने पर छोटे बच्चों को ट्रैक्टर पर बिठा लेता। चालक ने आयुष और दूसरे बच्चे को ट्रैक्टर के दोनों तरफ बिठा लिया।

जुताई के दौरान ट्रैक्टर के उछलने से वह अनियंत्रित होकर रोटावेटर के बीच में गिर गया। जब तक चालक समझता रोटावेटर से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। यह देख वहां खलबली मच गई। चालक ट्रैक्टर समेत भाग गया। दूसरे बच्चे ने गांव में आकर बताया तो लोग मौके पर पहुंचे।

परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले आई। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद आयुष के माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई घटना से मर्माहत दिखा।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चालक पर केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसा ट्रैक्टर पर बैठने के दौरान असावधानी रही।

पांच बहनों का इकलौता भाई था आयुष
हरदुआ गांव में आयुष की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। दिनेश कुमार को पांच बेटियों के बाद बेटा आयुष पैदा हुआ था। इसके लिए परिवार वालों ने काफी मनौती भी मानी। माता-पिता संग बहने भी उसका काफी दुलार करतीं, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। भाई के गम में बहनें भी निढाल हो जा रही थीं। बहने रोते हुए भाई को याद करती रहीं। कहा कि अब राखी में किसी कलाई पर रक्षाबंधन बांधेगे।

Related Articles

Back to top button