मुरादाबाद और रामपुर के गांवों में शोर.. देखो ड्रोन आया, कई मोहल्लों में हंगामा, किसी को कुछ पता नहीं

रामपुर:रामपुर जिले में ड्रोन का शोर थम नहीं रहा है। शहर से लेकर गांवों तक ड्रोन का शोर मचा हुआ है। रात के वक्त गुजरने वाले लोगों पर लगातार हमला किया जा रहा है। मंगलवार और बुधवार की रात में भी शहर के कई मोहल्लों में हंगामा बरपा रहा। इसके अलावा पटवाई, मसवासी और शाहबाद इलाके में इस तरह की घटनाएं होती रहीं।
पटवाई में तो एक मंदबुद्धि युवक को बांधकर पीटा गया। शहर में भी कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार की रात शहर के मोहल्ला मजार टाट शाह मियां, बेलदरान, पत्थरों का थम मोहल्ले में भी ड्रोन का शोर देखा गया।
यहां पर आधी रात में कुछ लोगों ने चोर समझकर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि उक्त युवक विक्षिप्त था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। इसी तरह ज्वाला नगर में भी चोर का शोर सुनाई दिया। यहां पर आधी रात के बाद कुछ लोगों ने कुछ युवकों को रात के वक्त घूमते देखा।
युवकों को चोर समझ लिया। उनको लोगों ने दौड़ा लिया। इस दौरान देर रात तक यहां पर भी हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी ड्रोन का शोर मचा रहा। लोग चोर समझकर लोगों पर हमला करते हुए दिख रहे थे। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई सूचना है तो पुलिस को दें। पुलिस कार्रवाई करेगी। कोई भी किसी अनजान पर हमला न करे। कानून को अपने हाथ में न लें। पुलिस को सूचित करें। बेगुनाहों को पीटने वालों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
विक्षिप्त को खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस ने बचाया
पटवाई में ड्रोेन के शोर के बीच ग्रामीण रात-रातभर पहरा दे रहे हैं। क्षेत्र के अहमदनगर खेड़ा और लदौरी गांव में भी रातभर हंगामे की स्थिति रही। यहां पर रात के वक्त घूम रहे मानसिक रूप से कमजोर युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा। ग्रामीणों का कहना है कि उसके साथी भाग गए थे। वह संदिग्धावस्था में घूम रहा था।