उड़ता रहा ड्रोन, रातभर जागते रहे लोग… दौड़ती रही पुलिस, लगातार पीट रहे बेगुनाह

रामपुर: रामपुर जिले के शाहबाद कस्बे और आसपास के गांवों में लोगों ने फिर ड्रोन को देखने का दावा किया गया। आसमान में उड़ते ड्रोन की अफवाह फैलने पर लोगों की नींद उड़ गई। पुलिस भी सक्रिय हो गई और यहां से वहां दौड़ती रही। कुछ लोगों ने एक साथ तीन ड्रोन देखने की बात कही है। रात लगभग 12 बजे के बाद से कस्बे के जिलेदारान मोहल्ले समेत कई गांवों में ड्रोन देखे जाने की अफवाएं उड़ने लगीं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और संबंधित क्षेत्रों में तत्काल गश्त शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि आसमान में ड्रोन देखने पर कुछ लोगों ने आवाजें लगानी शुरू कर दीं। डर के चलते लोग पूरी रात जागते रहे और पुलिस को कॉल कर सूचित करते रहे। जिलेदारान मोहल्ले के लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक साथ तीन ड्रोन उड़ते देखे हैं, जो कुछ समय के बाद तेजी से उड़कर गायब हो गए।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये ड्रोन किसके हैं और किस उद्देश्य से उड़ाए जा रहे है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है। ज्ञात रहे कि यह पहली बार नहीं है जब शाहबाद में ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार शाहबाद क्षेत्र में ड्रोन देखे जा चुके है।
ड्रोन और चोरों की दहशत में बेगुनाहों को मिल रही सजा
ड्रोन और चोरों की दहशत में बेगुनाहों को सजा मिल रही है। शहर से लेकर देहात तक ड्रोन के शोर की वजह से रात के वक्त में अन्जान लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। गश्त करने वाले लोग जरूरी कामों से उधर से गुजरने वाले लोगों को चोर समझकर पकड़ने के बाद पीट रहे हैं। पुलिस भी इसको लेकर लगातार भागदौड़ कर रही है।
रामपुर के सैदनगर, शाहबाद, पटवाई, केमरी, बिलासपुर समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में ड्रोन का शोर मचा हुआ है। ड्रोन शहर में भी देखा गया था, जिसके बाद लोग भी सतर्क हो गए थे। ग्रामीण इलाकों में लोग रात के वक्त पहरेदारी कर रहे हैं। पुलिस भी इसको लेकर सक्रिय है। पुलिस भी लोगों को जागरुक करने में लगी है। पुलिस ने ग्रामीणों के व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिए हैं, जिनके जरिये सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है।