बीएचयू से एक साल में बनें योगा एक्सपर्ट! जानें कौन कर सकता है आवेदन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के योग साधना केन्द्र द्वारा सितंबर 2025 से आरंभ होने वाले योग डिप्लोमा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यापक, छात्र, अधिकारी, कर्मचारी और उनके आश्रित भाग ले सकते हैं। साथ ही, पात्र बाहरी अभ्यर्थियों को भी सीट उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कुल 200 सीटें निर्धारित की गई हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?
इस योग डिप्लोमा कोर्स में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की हो और साथ ही किसी संस्था से योग का सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course in Yoga) भी किया हो। बिना योग सर्टिफिकेट वाले आवेदन नहीं कर सकते।

इस योग डिप्लोमा कोर्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक 50 रुपये शुल्क देकर प्रकाशन कक्ष (लक्ष्मण दास अतिथि गृह के सामने) से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लगाना अनिवार्य है। इसमें शामिल हैं: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित (self-attested) फोटोकॉपी, और यदि उपलब्ध हों तो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा रिसर्च डिग्री के सर्टिफिकेट भी संलग्न करने होंगे। साथ ही, एक प्रमाणीकृत पासपोर्ट साइज फोटो को आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर चिपकाना आवश्यक है। बिना पूरे दस्तावेजों और फोटो के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन
इस कोर्स में एडमिशन के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता, जरूरत पड़ने पर योग अभ्यास की जांच (प्रैक्टिकल टेस्ट) और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर होगा। अगर अभ्यास या साक्षात्कार की जरूरत पड़ी, तो उसकी तारीख बाद में बताई जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में योग साधना केन्द्र, मालवीय भवन के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी। किसी को भी एडमिशन से जुड़ी जानकारी पोस्ट या ईमेल से नहीं भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button