डीटीयू में युवान-24 महोत्सव का रंगारंग आगाज, हजारों की संख्या में पहुंचे युवा

दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( डीटीयू ) में युवान-24 का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया। साहित्य और फिल्म परिषद हर साल ‘युवान-साहित्य और फिल्म महोत्सव’ का आयोजन करती है। इस आयोजन में अमर उजाला नॉलेज पार्टनर है।

कार्यक्रम के पहले दिन हजारों की संख्या युवा शामिल हुए। युवाओं के नेतृत्व वाले सबसे बड़े महोत्सव युवान के पहले दिन की शुरुआत नृत्य प्रदर्शन से हुई। इसके बाद मधुरिमा ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायन की प्रस्तुति दी। फेस्ट में सभी के लिए कुछ न कुछ था।

प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमिक बादल शर्मा ने अपनी कॉमेडी और रोस्टिंग कौशल से सभी का मनोरंजन किया। वहीं, युवराज दुआ, शुभम गौड़, राजेश यादव जैसी प्रसिद्ध सोशल मीडिया हस्तियों ने मनोरंजक टॉक शो में अपने जीवन की कहानियों और कठिनाइयों के बारे में बात की।

डीटीयू हिप-हॉप सोसाइटी आरथ्री पीआरएसएनटी ने एक सफल रैप बैटल की मेजबानी की। इसके अलावा मशहूर गीतकार डैनी केडोज ने भी अपनी गायन प्रतिभा की झलक दिखाई। कार्यक्रम का समापन वादक नवजोत आहूजा के लुभावने प्रदर्शन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button