यूपी के इस जिले में सांप के सैकड़ों बच्चे निकलने का सिलसिला जारी, रात को खौफ में रहते हैं ग्रामीण

रामपुर:  यूपी के रामपुर जिला स्थित शाहबाद के मोहल्ला नई बस्ती स्थित एसडीएम कॉलोनी निवासी चरन सिंह के घर के बाहर सांप के बच्चे निकलने का पिछले चार दिनों से सिलसिला जारी है। सैकड़ों की तादाद में सांप के बच्चे निकलने पर मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात होने पर सांप के छोटे-छोटे बच्चे रेंगते हुए घर में घुस रहे हैं। जिससे घरों में भय का माहौल है। सांप के बच्चों को पकड़वाने के लिए रामपुर से सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया गया। बावजूद उसके लगातार सांप निकालने का सिलसिला जारी है। हालांकि मोहल्ले के कुछ लोग इन्हें सांप के बच्चे जबकि अन्य पानी में रहने वाले सांप अर्थात मछेन भी बता रहे हैं।
एनिमल फाउंडेशन के सदस्य सिंटू कुमार ने बताया कि इन सांप के बच्चों को नदी में छोड़ दिया गया है। इनके काटने से जहर तो नहीं फैलता है लेकिन दर्द बहुत अधिक होता है। बचाव बहुत जरूरी है। कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

लोधीपुर गांव में घूम रहा तेंदुआ, लोग घरों में कैद
लोधीपुर राजपूत गांव में शुक्रवार को भी तेंदुआ दिनभर घूमता रहा। तेंदुए की दहशत के कारण लोग घरों में कैद रहे। तेंदुए की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया। एक दिन पहले तेंदुआ किसान के घर घुस गया था। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के डर से लोग खुल में नहीं सो रहे हैं। भीषण गर्मी में भी लोग कमरों में सोते हैं। तेंदुए के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण खासे चिंतित हैं। किसान खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। सभी को तेंदुए के हमले का डर सता रहा है।

Related Articles

Back to top button