सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या है मामला

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री शामिल होंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर हालात चिंताजनक हो गए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद यहां पर प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है। इस बीच शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते इमरजेंसी के हालात पैदा हो गए। यहां पर शुक्रवार को इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए थे। आलम यह था कि घर के अंदर भी मास्क लगाने की जरूरत महसूस होने लगी थी।

दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हालात को देखते हुए दोनों सरकारों को यहां पर दो दिन का लॉकडाउन लगाने की भी हिदायत दी है। साथ ही कोर्ट ने अब तक प्रदूषण रोकने के लिए किए गए उपायों पर भी जवाब मांगा है।

Related Articles

Back to top button