रोहित पवार ने शेयर की महाराष्ट्र के ‘मंत्री की धमकी’ वाली वीडियो, CM तूल देना नहीं चाहते

मुंबई:महाराष्ट्र का सबसे नया सियासी विवाद सरकार की महिला मंत्री की कथित धमकी से जुड़ा है। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में राज्य की लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री मेघना बोरडिकर एक ग्रामसेवक को थप्पड़ मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं। आवास योजना के लाभार्थियों से जुड़ा लक्ष्य पूरा न करने को लेकर बिफरीं मंत्री ने मेघना बोरडिकर के इस वायरल वीडियो को लेकर रोहित ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कई तीखे सवाल भी किए हैं।

मंत्री ने लाभार्थियों से जुड़े लक्ष्य पूरे न होने पर फटकार लगाई
रोहित ने जो वीडियो साझा किया है उसमें मंत्री मेघना परभणी जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। उन्होंने ग्रामसेवक को आवास योजना के लाभार्थियों से जुड़े लक्ष्य को पूरा न करने पर फटकार लगाई। मंत्री ने कथित तौर पर थप्पड़ मारने की धमकी भी दी।

मुख्यमंत्री से तीखा सवाल- ‘सज्जन’ मंत्रियों को किस आधार पर चुना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रोहित पवार ने एक्स पर बोरडिकर की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि भाजपा की यह सरकार पहले नोटों के बैग भरने, डांस बार चलाने और सदन में ताश खेलने वाले लोगों को बढ़ावा देती है। अब इसमें अधिकारियों को धमकाने वाले मंत्रियों का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा कि ऐसे ‘सज्जन’ मंत्रियों को उन्होंने किस आधार पर चुना। बकौल रोहित पवाप, इससे महाराष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।

‘उसी भाषा में बात करनी पड़ती है जैसी वे समझ सकें’
मामला तूल पकड़ने और विवाद बढ़ने के बाद मेघना बोरडिकर ने अपनी सफाई में कहा कि वायरल वीडियो क्लिप को एडिट कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, यह बयान उन्होंने उस अधिकारी के संदर्भ में दिया जो लगातार काम में लापरवाही बरतने का आरोपी है। बोरडिकर ने कहा, जो प्यार से नहीं सुनते, उनके साथ उसी भाषा में बात करनी पड़ती है जैसी वे समझ सकें।

Related Articles

Back to top button