नई दिल्ली । देश में पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए करों में राहत जरूरी है। बजट से पहले पर्यटन उद्योग ने सरकार से यह अपील की है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट एक फरवरी को आएगा।
उद्योग जगत का कहना है कि रोजगार सृजन और समावेशी विकास के लिहाज से पर्यटन महत्वपूर्ण सेक्टर है। अनुकूल नीतियां व बेहतर माहौल इस सेक्टर को गति दे सकते हैं। मेक माय टिप के संस्थापक व ग्लोबल सीईओ दीप कालरा ने कहा, ‘थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा के लिए भारत में भी सस्ती दरों पर सेवाएं देने की जरूरत है।’ इन देशों में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की कम दरों ने इन्हें बड़े पर्यटन केंद्रों के रूप में पहचान दी है। खर्च के लिहाज से भारत पर्यटकों की पसंद नहीं बन पाता है। कालरा ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार की जरूरत पर बल दिया।