राजस्थान में अलवर जिले में कथित गो तस्कर जाकिर खान की भीड़ द्वारा बुरी तरह पिटाई के मामले बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया है। अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले आहूजा ने कहा, ‘उसे जनता ने नहीं पीटा, वह बहाना कर रहा है। गो तस्करी, गोकशीकरोगे तो यूं ही मरोगे।’
गांव के स्थानीय लोगों ने ट्रक को आगे जाकर रोक लिया और उसमें मौजूद तीन लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान दो लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले लेकिन जाकिर को भीड़ ने दबोच लिया। पुलिस ने जाकिर की पहचान हरियाणा के नूह जिले के उतावद के स्थानीय निवासी के रूप में की है।
पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने कहा था, ‘हमने गो-तस्करी और पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हम आरोपी की स्थिति सुधरने पर उसका बयान दर्ज करेंगे। यदि वह उस पर हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहेगा तो हम मामले की जांच भी करेंगे।’