मैहर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, हादसे में एक महिला की मौत; चार घायल

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पांडेयपुर गांव के पास मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। मनौती पूरा कर मैहर दर्शन करके श्रद्धालु वापस घर लौट रहे थे। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गई।

यह है पूरा मामला
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौवाडाड़ी निवासी अरुण कुमार गौतम (35), सुनीला देवी (28), सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अचकारी निवासी राजकुमारी (35), अंजलि (15), गड़ियवा गांव निवासी मनीषा देवी (25) को साथ लेकर टेंपो से मनौती पूरी करने दो दिन पूर्व मैहर गए थे। वहां से वापस लौटते समय एक ट्रक से पास लेते समय टेंपो उक्त स्थान पर गड्ढे में पलट गया।

हादसे में पांचो टेंपो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से टेंपो से सभी को बाहर निकाल कर एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुनीला और राजकुमारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय राजकुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की एक पुत्री व दो पुत्र हैं। वहीं शेष घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

क्या कहती है पुलिस
इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है टेंपो असंतुलित होकर खाई में चली गई, जिससे एक महिला की जान चली गई। जबकि अन्य श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button