भाऊपुर स्टेशन के आउटर पर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं…

कानपुर: कानपुर में भाऊपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास एक हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे में इंजन से छठवां और सातवां कोच बेपटरी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया।
मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया था, लेकिन जनहानि न होने के कारण उसे रोक दिया गया। फिलहाल, ट्रैक को खाली करने और व्यवस्थाओं को बहाल करने के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेन को पनकी स्टेशन पर ही रोक दिया गया था।