बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तारीख, अब 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन; 31 जुलाई थी पहले तारीख

लखनऊ:  हज की ख्वाहिश रखने वाले अब 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हज आवेदन की सुस्त रफ्तार को देखते हुए हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी है। अंतिम तिथि तक प्रदेश भर से 16241 लोगों ने हज के लिए पंजीकरण किया है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज-2026 की घोषणा के बाद बीती 7 जुलाई से हज कमेटी की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा एप पर ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय थी। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज के लिए प्रदेश से अब तक केवल 16241 पंजीकरण हुए हैं।

आवेदन की सुस्ती के चलते हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अंतिम तिथि में सात का इजाफा किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि तक हज कमेटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर लें। जिनका पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैद्य नही है वो नया पासपोर्ट बनवा लें। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों का चयन अंतिम तिथि पर लाटरी के जरिये किया जाएगा। चयनित हज यात्रियों को पेशगी के तौर पर 1,52,300 रुपये 20 अगस्त तक कमेटी आफ इंडिया के खाते में जमा करनी होगी।

Related Articles

Back to top button