अल साल्वाडोर में राष्ट्रपति चुनाव के नियमों में बड़े बदलाव, छह साल का होगा कार्यकाल; जानें सबकुछ

अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले की सत्तारूढ़ पार्टी ने एक बड़े सांविधानिक नियम में बदलाव किया है। इससे अब अनिश्चितकाल तक राष्ट्रपति दोबारा चुने जा सकते हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच से बढ़ाकर छह साल कर दिया गया है। ‘फ्रांस 24’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

सत्तारूढ़ ‘न्यू आइडियाज’ पार्टी की सांसद एना फिगुएरोआ ने नेशनल असेंबली में इस प्रस्ताव को पेश किया था, जिसे जल्दी ही मंजूरी मिल गई। बुकेले की पार्टी नेशनल असेंबली में भारी बहुमत के साथ है। 57 सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में और केवल तीन ने इसके विरोध में मतदान किया।

रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव संविधान के पांच अनुच्छेदों को प्रभावित करते हैं। फिगुएरोआ ने इन बदलावों का बचाव करते हुए कहा कि अब तक सांसद और मेयर तो बार-बार चुने जा सकते थे, लेकिन राष्ट्रपति को दोबारा चुनने की इजाजत नहीं थी। अब राष्ट्रपति को भी वैसा ही मौका मिलेगा।

एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव में फिगुएरोआ ने राष्ट्रपति का वर्तमान कार्यकाल दो साल पहले ही खत्म करने का सुझाव दिया, जो एक जून 2029 तक था। यानी अब यह कार्यकाल एक जून 2027 को खत्म होगा। इससे राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव एक साथ कराए जा सकेंगे और बुकेले को जल्दी नए छह साल के कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।

हालांकि, विपक्ष ने इस फैसले की आलोचना की है। विपक्षी पार्टी नेशनलिस्ट रिपब्लिकन अलायंस (एरेना) की सांसद मार्सेला विलेटोरो ने कहा, अल साल्वाडोर में लोकतंत्र की मौत हो गई है। मार्सेला विलेटोरो ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी को बार-बार लगातार राष्ट्रपति बनने दिया जाए, तो इससे सारी सत्ता एक ही इंसान के हाथ में केंद्रित हो जाती है। इससे लोकतंत्र कमजोर हो सकता है और देश में भ्रष्टाचार बढ़ सकता है। इससे भाई-भतीजावाद बढ़ता है और आम लोगों की राजनीति में भागीदारी कम हो जाती है।

Related Articles

Back to top button