ऐशबाग स्टेशन पर कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा, आवागमन ठप

लखनऊ:  ऐशबाग के स्टेशन यार्ड में बुधवार करीब साढ़े बारह बजे कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इसके कारण छपरा -मथुरा ट्रेन प्रभावित हुई है। ट्रेन को गोमती नगर स्टेशन पर दोपहर दो बजे से रोका गया है।

इंजन उतरने से ओएचई तार भी टूट गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का काम चल रहा है। अभी एक ही ट्रेन छपरा -मथुरा प्रभावित हुई है। गोमती नगर स्टेशन पर उसे रोका गया है।

Related Articles

Back to top button