PMIS: क्यों युवाओ को नहीं लुभा पा रही इंटर्नशिप योजना? ऑफर के बावजूद 10 हजार से भी कम ज्वाइनिंग

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत किए गए ऑफर्स 10,000 से भी कम उम्मीदवारों ने स्वीकार किया है। यह जानकारी कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों में सामने आई है।

82,000 इंटर्नशिप ऑफर में से 8,700 से अधिक उम्मीदवारों ने ऑफर स्वीकार किए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहले चरण में देशभर में पार्टनर कंपनियों ने पीएमआईएस पोर्टल पर 1.27 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रकाशित किए। इसके मुकाबले लगभग 1.81 लाख उम्मीदवारों से 6.21 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।

पार्टनर कंपनियों ने 60,000 से अधिक उम्मीदवारों को 82,000 से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर किए। इनमें से 28,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने ऑफर स्वीकार किए। जानकर हैरानी होगी कि 8,700 से अधिक उम्मीदवारों ने ही अपनी इंटर्नशिप ज्वाइन की।

71,000 इंटर्नशिप में से 22,500 ऑफर्स ही स्वीकार किए गए
वहीं पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की शुरुआत 9 जनवरी, 2025 को हुई थी। इस चरण में लगभग 327 पार्टनर कंपनियों ने देश के 735 जिलों में 1.18 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर (नए और पहले चरण के अपूर्ण अवसरों को मिलाकर) पीएमआईएस पोर्टल पर पोस्ट किए हैं।

इस चरण में 2.14 लाख से अधिक आवेदकों से 4.55 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। 17 जुलाई, 2025 तक पार्टनर कंपनियों ने युवाओं को 71,000 से अधिक इंटर्नशिप ऑफर दिए, जिनमें से 22,500 से अधिक ऑफर्स को स्वीकार किया गया है। फिलहाल, ऑफर्स जारी करने और उम्मीदवारों द्वारा उन्हें स्वीकार करने की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button