पिकअप की टक्कर से कांवड़िये की मौत, गुस्साए साथियों ने चालक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर जिओ पेट्रोल पंप के पास पिकअप की टक्कर लगने से फर्रुखाबाद निवासी कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, इस घटना से गुस्साए साथी कांवड़ियों ने पिकअप चालक और उसमें सवार लोगों की पिटाई कर दी। पिकअप में सवार लोग भी कांवड़ लेकर गोला आ रहे थे। सभी शाहजहांपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। इसमें चालक पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया।

पिकअप की टक्कर से हुआ हादसा
सोमवार को सुबह मोहम्मदी में जिओ पेट्रोल पंप के पास जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद अंसापुर गोराईपुर निवासी 25 वर्षीय कांवड़िया विकास राजपूत शाहजहांपुर की तरफ से आ रही पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विकास राजपूत को मोहम्मदी सीएससी से शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद गुस्साए विकास के साथियों ने पिकअप चालक रोहिताश (27) पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम स्वरों थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर समेत पिकअप में बैठे लोगों की पिटाई कर दी। इससे रोहतास गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button