समंदर किनारे एंजॉय करती दिखीं करीना कपूर, वायरल हुई तस्वीर

करीना कपूर मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौट आई हैं। कुछ दिनों पहले वह तैमूर, जेह, करिश्मा कपूर, करिश्मा के दोनों बच्चों संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। करीना ने मालदीव से अपनी ट्रिप की सोशल मीडिया पर झलक भी दिखाई है।
अब उन्होंने एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सभी समंदर किनारे बैठे हुए हैं। सभी ने स्विमवियर पहना है और रिलैक्स मूड में परफेक्ट बीच व्यू का आनंद ले रहे हैं, जबकि उनके बैकसाइड से तस्वीर ली गई है। गर्मियों से पहले सभी ने मालदीव में वैकेशन का लुत्फ उठाया।
करीना ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘स्प्रिंग ब्रेक 2022।‘ आगे उन्होंने करिश्मा कपूर और करिश्मा की बेटी समायरा को टैग किया। साथ ही #Kiaan#TimTim#Jeh Baba हैशटैग दिया।
करीना कपूर और करिश्मा उनके बच्चों के साथ छुट्टियां बिताकर वापस मुंबई लौट आई हैं। करीना ने व्हाइट-ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और पजामा पहना है। उन्होंने बालों का हाई बन बनाया। सिंपल स्लिपर्स के साथ सनग्लासेस उनके लुक को पूरा कर रहे हैं। करीना ने जेह को अपनी गोद में लिया है। करिश्मा ने भी शर्ट के साथ कम्फर्टेबल पजामा पहना हुआ है।