होली पर शहर को साफ सुथरा करने का निर्देश, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

होली पर शहर को साफ सुथरा करने का निर्देश हुआ है। नगर आयुक्त ने बैठक के बाद इसके निर्देश जारी किए। साफ सफाई व अन्य दिक्कतों के लिए डिप्टी कलेक्टर यमुनाधर चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वह सभी विभागों से समन्वय करेंगे। विशेष दिक्कत होने पर उनके मोबाइल नम्बर 8795063180 पर मदद ली जा सकेगी। होली के दिन 12 बजे से दो बजे तक काफी प्रेशर से पानी आएगा।
नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जलकल एसके वर्मा को होली के दिन सुबह पांच बजे से सामान्य प्रेशर से जलापूर्ति करने को कहा है। 12.00 बजे से 2.00 बजे तक हाई प्रेशर से पर्याप्त एवं निर्बाध जलापूर्ति करायी जाएगी। साथ ही सीवर की सफाई एवं खुले, टूटे मैन होल की मरम्मत, ढंकने एवं लीकेज आदि की मरम्मत भी करायी जाएगी।
जलकल विभाग पानी के टैंकरों की रिफिलिंग करेगा। इन्दिरा नगर में गाजीपुर थाने पर, अलीगंज कोतवाली पर, चौक कोतवाली पर, आलमबाग थाने पर, खुन-खुन जी कोठी के पास थाना चौक, कोनेश्वर चौराहा, सीएमएस चौकी के पास, चौपटिया चौराहे के पास थाना सआदतगंज तथा आगामीर ड्योढ़ी के पास पानी के टैंकरों की रिफलिंग होगी।
नगर आयुक्त ने होलिका दहन वाले स्थानों व अन्य धार्मिक स्थलों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सभी जोनल अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों का भ्रमण कर नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया है। नालियों की सफाई, चूने के छिड़काव के साथ कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। पानी का छिड़काव भी होगा। आरआर विभाग के प्रभारी को मार्गो पर लगे प्रकाश बिन्दुओं को प्रज्जवलित करने को कहा गया है। होलिका दहन एवं रंग खेलने वाले समस्त क्षेत्रों में गैंग की तैनाती कर आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा।