27 जनवरी को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी , जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 27 जनवरी को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएंगे। उधर, कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत 28 जनवरी को नामांकन कराएंगे।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह 27 जनवरी को पर्चा भरेंगे। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी खटीमा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। धामी के नामांकन के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है।

मंगलवार को सीएम आफिस से यह जानकारी दी गई। फोन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार उन पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें जगह-जगह जाना होगा। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव मुझे खटीमा की जनता लड़ाएगी और जिताएगी भी। धामी ने कहा कि वह 27 को नामांकन कराएंगे। सीएम का 26, 27 और 28 जनवरी को जनंसपर्क का कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button