महिला को राजरतन होटल में बुलाकर लूटी लाज, राजवीर-पींटू ने किया पाप

बरेली: दंपती में अनबन का फायदा उठाकर पति के दोस्तों ने समझौता कराने का झांसा देकर विवाहिता को बरेली बुलाया और सेटेलाइट स्टैंड के पास राजरतन होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। वह उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर यौनशोषण कर रहे थे। नवाबगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

समझौते के झांसे में आई महिला
नवाबगंज के गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति से अनबन रहने लगी थी। परेशान होकर उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पति के दोस्त बिथरी के गांव कमुआ कला निवासी राजवीर सिंह व भुता के गांव म्यूड़ी निवासी पिंटू ने महिला से मुलाकात की। उससे कहा कि वह पति से उसका समझौता करा देंगे। विवाहिता इनके झांसे में आ गई।

बार-बार शोषण से हो गई थी परेशान
विवाहिता ने बताया कि आठ नवंबर 2024 को दोनों दोस्तों ने महिला को बरेली के एक होटल में समझौता कराने का झांसा देकर बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने बरेली में सेटेलाइट स्टैंड के पास राजरतन होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने उसकी आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसे ब्लैकमेल किया और यौन शोषण करते रहे। वह परेशान हो गई तो इनके खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया और पुलिस के पास पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button