वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के सामने डटे बेयरस्टो, बनाए इतने रन

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के पहले दिन जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की डूबती नैया को सहारा दिया।
टॉप ऑर्डर के बुरी तरह लड़खड़ाने के बाद बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ दिन के अंत तक मेहमान टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 268 के स्कोर तक पहुंचाया। बेयरस्टो 109 और क्रिस वोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन विंडीज के लिए किमार रोच, जायडेन सील्स और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। नए सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (4) और जैक क्रॉली (9) महज 17 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान जो रूट भी ज्यादा देर विंडीज के गेंदबाजी अटैक का सामना नहीं कर पाए। 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले रूट को 13 के निजी स्कोर पर किमार रोच ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेनियल लॉरेंस (20) और बेन स्टोक्स (36) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। एक समय ऐसा था जब 115 पर आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट चुकी थी, तब बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और शानदार शतक जड़ टीम को पहले दिन अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मेहमान टीम को दिन के अंत तक एक और झटका विकेट कीपर बेन फोक्स के रूप में लगा जो 87 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फोक्स के साथ बेयरस्टो ने 99 रनों की साझेदारी की।