सेना प्रमुख असीम मुनीर को बनाया गया फील्ड मार्शल, शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने दी मंजूरी

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान की संघीय सरकार ने मंगलवार को सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया। यह निर्णय प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संघीय कैबिनेट को उन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि पाकिस्तान सेना का प्रमुख असीम मुनीर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है।

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने कई भड़ाकाऊ बयान दिए थे। मुनीर को यह तोहफा भारत के खिलाफ झूठा प्रचार फैलाने के लिए मिला है। असीम मुनीर पाकिस्तान सेना में इस पद तक पहुंचने वाले दूसरे सेना प्रमुख हैं। पाकिस्तान के इतिहास में आसिम मुनीर से पहले 1959 में अयूब खान को फील्ड मार्शल बनाया गया था।

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और दो खुफिया एजेंसियों प्रमुख रहे मुनीर
14 फरवरी, 2019 को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा के पास सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले का असली मास्टरमांइड असीम मुनीर को माना जाता है। भारत से नफरत और क्रूर साजिशें रचने में माहिर मुनीर आतंकियों को पालने के लिए कुख्यात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और मिलिट्री इंटेलिजेंस दोनों के प्रमुख रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button