चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम यूपी में मौजूद, कहा- किसी भी राज्य में चुनाव टालना मुमकिन नहीं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम यूपी में मौजूद है। इस टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे है।
यह टीम अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की जाने वाली अहम तैयारियों का जायजा ले रही है। इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि पांच में से किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है।
चुनाव आयोग की टीम अपने 3 दिन के दौरे के दौरान इस बात का जायजा भी लेगी कि चुनाव के दौरान कोविड-19 से निपटने और संभावित तीसरी लहर को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी राज्यों में तय समय पर चुनाव होने की संभावनाओं के बीच आयोग की टीम ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में आयोग ने अधिकारियों से कहा कि जिन सभी राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को तेज किया जाए।
चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि योग्य लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द दी जाए। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आयोग की टीम लखनऊ में बैठक करेगी। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों, डीएम और नोडल अधिकारियों के साथ भी आयोग की टीम बैठक करेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चन्द्र पांडेय समेत कुल 13 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम लखनऊ में टीम के अधिकारी राजनीतिक दलों से चर्चा करने के बाद, कमिश्नर, डीएम, आइजी, एसएसपी, समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद मंडल स्तर पर अधिकारियों के साथ समीक्षा होगी।
यूपी में चुनाव पूर्व सभी हालातों का जायजा लेने के बाद जल्दी ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी में 6 से 8 फेज में चुनाव कराए जा सकते हैं।