टीम इंडिया अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार, जसप्रीत बुमराह ने बताया ऐसा…

होम ग्राउंड पर टीम इंडिया अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 मार्च से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जो पिंक बॉल से दूधिया रौशनी में होगा।

इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने खास तैयारी भी की है। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि कैसे पिंक बॉल टेस्ट खेलना भारतीय खिलाड़ियों के लिए चैलेंजिंग है और किस तरह से टीम इंडिया ने इसकी तैयारी की है।

मैच से एक दिन पहले बुमराह ने कहा, ‘हम लंबे समय बाद पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। हमने इसके लिए लाइट्स में प्रैक्टिस की है। हमने इस पर चर्चा की है कि पिंक बॉल के लिए हमें कैसे एडजेस्टमेंट्स करने होंगे। मैंने जैसा कि कहा कि आपको कुछ मेंटल बदलाव करने होंगे क्योंकि हमने ज्यादा पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। हम इस फॉर्मेट के लिए अभी काफी नए हैं। पिंक बॉल से लाइट्स के अंदर फील्डिंग और बॉलिंग ऐसी चीजें हैं, जिनसे हमें सामंजस्य बैठाना होगा।’

बुमराह ने आगे कहा, ‘हमने ट्रेनिंग में इन सब बातों का ध्यान रखा है। जूनियर लेवल पर पिंक बॉल से मैच नहीं होते ऐसे में युवाओं को इससे सामंजस्य बैठाने में समय लगता है। रेड बॉल सुबह-सुबह ज्यादा स्विंग करती है, जबकि पिंक बॉल शाम में। जहां तक कैच की बात है, हमने इसके लिए खूब प्रैक्टिस की है।’

Related Articles

Back to top button