हरियाली तीज के अवसर पर कुमार विश्वास की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंची स्मृति ईरानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी और मशहूर कवि कुमार विश्वास नजर आ रहे हैं। हालांकि,आज रविवार को हरियाली तीज मनाई जा रही है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने एक्ट्रेस कुमार विश्वास की बेटी के घर पहुंची, जहां उनके साथ कवि कुमार भी दिख रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कुमार विश्वास की बेटी को स्मृति ईरानी ने दिया आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास साथ दिख रहे हैं। हालांकि, आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस कुमार विश्वास की बेटी के घर पहुंची हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी पिंक कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं। वहीं कुमार विश्वास की बेटी लाल जोड़े में नजर आ रही हैं और उन्हें अपने पति के साथ झूले पर बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कवि के बेटी-दामाद को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।

किस वजह से पहुंची स्मृति ईरानी?
आपको बताते चलें कि कुछ महीनों पहले मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी हुई थी, जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। शादी के बाद कवि की बेटी की यह पहली तीज है, जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी वजह से इस नए जोड़े को आशीर्वाद देने स्मृति ईरानी पहुंची हैं।

29 जुलाई से फिर से टीवी पर दिखेंगी स्मृति ईरानी
साल 2000 में प्रसारित हुआ टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था। इस सीरियल से एक्ट्रेस को काफी पहचान मिली थी। अब 25 साल बाद अभिनेत्री ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आने वाली हैं, जो 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसे रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा यह धारावाहिक जियोहॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगा। राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद उन्हें टीवी पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button