IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से जुड़े लसिथ मलिंगा, वजह जानकर चौक जाएगे आप

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मलिंगा इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं।
आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। मुंबई इंडियंस की टीम में कई सालों तक बतौर तेज गेंदबाज खेलने वाले मलिंगा ने पिछले साल खेल से संन्यास ले लिया था। रॉयल्स के साथ टूर्नामेंट में कोच के रूप में मलिंगा की पहली भूमिका होगी।
रॉयल्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लसिथ मलिंगा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”गेंद को किस करता है, लसिथ मलिंगा। आईपीएल. पिंक।”
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टॉफ में दो चेहरों को नई भूमिका में जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है, जबकि टीम कैटेलिस्ट की एक नई भूमिका में पैडी अप्टन को भी शामिल किया है। कुमार संगकारा, ट्रेवर पेनी, जुबिन भरूचा और दिशांत याग्निक फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे।