‘कैप्स कैफे’ पर हुई घटना पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस अधिकारियों संग शेयर की तस्वीरें

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में एक कैफे खोला है, जिसका नाम है ‘कैप्स कैफे’। बीते दिनों उस कैफे पर हमला हुआ था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, कॉमेडियन ने 20 जुलाई को जानकार दी थी कि उनका कैफे दोबार खुल गया है। अब कपिल शर्मा ने कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी उनके कैफे में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते दिख रहे हैं। इसके अलावा कॉमेडियन ने गोलीबारी घटना पर भी पहली बार कुछ प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने किया भोजन
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कनाडा के सरे शहर के पुलिस अधिकारी कॉमेडियन के कैफे में पधारे हैं। वे सभी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए आपस में बातें करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बताते चलें कि एक अन्य पोस्ट में कपिल ने इसी दौरान के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं।
कपिल शर्मा ने घटना पर तोड़ी चुप्पी
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेयर ब्रेंडा और कनाडा के सरे शहर के सभी पुलिस अधिकारी आप सभी हमारे कैफे में आए और अपना प्यार और समर्थन दिया, इसके लिए धन्यवाद। हम लोग साथ मिलकर हिंसा के खिलाफ लड़ सकते हैं. हम आपके शुक्रगुजार हैं।’
कब हुई थी घटना?
कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में एक कैफे खोला। इसके कुछ ही दिन बाद इस पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को, सरे स्थित ‘कैप्स कैफे’ के बाहर सुबह 1:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) कई गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के समय कुछ कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।