ईजी जयनरायन सिंह के मुताबिक पुरनियां चौराहे पर त्रिवेणी नगर निवासी विपिन रस्तोगी की किशोर ज्वैलर्स नाम से शॉप है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे दो पल्सर बाइकों आए पांच असलहाधारी बदमाशों ने दुकान पर हमला बोल दिया।
तीन बदमाश दुकान के अंदर लूटपाट करते रहे, जबकि दो दुकान के बाहर निगरानी कर रहे थे। दुकान में काम कर रहे कर्मचारी विशाल ने विरोध किया तो असलहे की बट से उसे घायल कर दिया। करीब दस मिनट तक लूटने के बाद वो फरार हो गए।
सूचना पर मौका-ए-वारदात पर एसएसपी दीपक कुमार समेत कई आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से मामले को जल्द सुलझाने की कोशिश में लगी है।