सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए विहिप ने दी तहरीर, विंग कमांडर पर की थी जातिसूचक टिप्पणी

मुरादाबाद:विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता रामगोपाल यादव का विरोध तेज हो गया है। मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया। विहिप ने सपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिविल लाइंस थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजकमल गुप्ता ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर साैंपी है। इसमें कहा है कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

उधर, अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को साैंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश सेवा करने वाले सैनिकों को धर्म या जाति के आधार पर बांटने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। सैनिक बिना धर्म और जाति का भेद किए देश की सेवा करते हैं।

रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं। ऐसे में कुछ नेताओं द्वारा सैनिकों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां न केवल समाज को बांटने वाली हैं, बल्कि यह उन सैनिकों का भी अपमान है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन किया है। ज्ञापन में विशेष रूप से मध्य प्रदेश के भाजपा नेता के उस बयान का विरोध किया गया, जिसमें उन्होंने समाज को बांटने वाली टिप्पणी की थी।

सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने बिलारी में यह कहा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देश के सामने रखने वालीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य प्रो. रामगोपाल यादव ने जातिसूचक टिप्पणी कर दी। उन्होंने व्योमिका सिंह को हरियाणा का जाटव, कर्नल कुरैशी को मुस्लिम और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल एयर मार्शल एके भारती को पूर्णिया का यादव बताते हुए कहा कि पूरा युद्ध पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के अधिकारियों ने लड़ा।

भाजपा किस आधार पर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह को राजपूत समझकर भाजपा ने उन पर कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं। वहीं मुसलमान होने के कारण कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में भाजपा के मंत्री विजय शाह ने गलत बयान दिया।

Related Articles

Back to top button